Current Affairs [19 November 2024]:Energy Converting Devices Previous Year Mcq

"Current Affairs [19 November 2024]:Energy Converting Devices Previous Year Mcq "

Current Affairs [19 November 2024]:Energy Converting Devices Previous Year Mcq


Stay updated with daily current affairs, trending news, GK topics, and competitive exam tips. Explore insightful analysis, reliable updates, and affiliate deals only on Aaj Ki Current!"


  • Module
  • Gk/Gs Theory 
  • Current affairs mcq
  • Gk/Gs Previous year question Mcq theory related 



Gk/Gs Theory 


आज हम Gk/Gs के [ऊर्जा रूपांतरित करने वाले उपकरण] के पार्ट को कवर करेंगे जिससे कि हमेशा क्वेश्चन पूछा जाता है इसीलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक हो जाता है 

Warning ⚠️ 

टॉपिक ध्यान से पढ़े नीचे इसके MCQ है जो कि previous years में पूछे गए है 


 ✍'ऊर्जा रूपांतरित करने वाले उपकरण/Energy Converting Devices' 


Q_1. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है? 

Ans. डायनेमो / Dynamo  


Q_2. विद्युत् ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है? 

Ans. लाउडस्पीकर / Loudspeaker  


Q_3. सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है? 

Ans. सोलर सेल / Solar Cell  


Q_4. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है? 

Ans. विद्युत् मोटर / Electric Motor  


Q_5. विद्युत् को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है? 

Ans. विद्युत् बल्ब / Electric Bulb  


Q_6. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है?  

Ans. विद्युत् सेल / Electric Cell  


Q_7. विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है?  

Ans. ट्यूब लाइट / Tube Light  


Q_8. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है?   

Ans. माइक्रोफोन / Microphone  


Q_9. रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है? 

Ans. मोमबत्ती / Candle  


Q_10. यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण का नाम क्या है?  

Ans. सितार / Sitar

Tip

हम लोग हमेशा यांत्रिक और विद्युत ऊर्जा में कन्फ्यूज हो जाते है तो आप भी मेरे हिसाब से याद रख सकते है BY Sarvesh Rajpoot 

विद्युत - यह तारो में बहती है इसको आप इलेक्ट्रिसिटी याद रखे
यांत्रिक- यह शारीरिक क्षमता है इसमें शरीर की मेहनत लगती है मैकेनिकल एनर्जी के रूप में याद रख सकते है ।

Current affairs mcq

"Current Affairs [19 November 2024]: Latest News & GK Updates for Competitive Exams"
MCQ Type Current Affairs Questions And Answers 

1. हाल ही में केंद्र सरकार ने बिरसा मुंडा की किस जयंती पर दिल्ली में स्थित सराय कालेखां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’ कर दिया है?
A. 150वीं
B. 151वीं
C. 152वीं
D. 153वीं
Ans A. 150वीं
2. संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में जारी एक नए डेटा के अनुसार, वर्तमान में कौन–सा शहर ग्रीनहाउस गैस का शीर्ष उत्सर्जक है?
A. टोक्यो 
B. दिल्ली
C. शंघाई
D. बीजिंग
Ans C. शंघाई

3. हाल ही में _______ और भारतीय सेना ने युद्ध तकनीक को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया है।
A. आईआईटी इंदौर
B. आईआईटी कानपुर
C. आईआईटी दिल्ली 
D. आईआईटी गुवाहाटी
Ans A. आईआईटी इंदौर

4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से सम्मानित किया गया है?
A. दक्षिण अफ्रीका 
B. दक्षिण कोरिया 
C. नाइजीरिया
D. नैरोबी
Ans C. नाइजीरिया

5. वर्ष 2024 का ‘मि‍स यून‍िवर्स’ का खिताब विक्टोरिया कजेर ने जीता है, वे किस देश की हैं?
A. नार्वे
B. स्वीडन 
C. डेनमार्क
D. स्विट्जरलैंड
Ans C. डेनमार्क


6. निम्नलिखित में से कहां वर्ष 2025 में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा?
A. उज्जैन 
B. नासिक
C. Prayagraj
D. हरिद्वार
Ans C. Prayagraj

7. हाल ही में 15 और 16 नवंबर को कहां “प्रथम बोडोलैंड महोत्सव” का आयोजन किया गया?
A. इंदौर 
B. भोपाल 
C. नई दिल्ली
D. मुंबई
Ans C. नई दिल्ली
8. खगोलविदों ने पहली बार अंतरिक्ष में कितने प्रकाश वर्ष दूर “ब्लैक होल ट्रिपल” प्रणाली की खोज की है?
A. 6,000 प्रकाश वर्ष 
B. 7,000 प्रकाश वर्ष 
C. 8,000 प्रकाश वर्ष
D. 9,000 प्रकाश वर्ष
Ans C. 8,000 प्रकाश वर्ष

9. भारत दुनिया में अवैध वन्यजीव व्यापार करने वाला _______ सबसे बड़ा देश है।
A. पहला 
B. दूसरा 
C. तीसरा 
D. चौथा
Ans D. चौथा
 10. यूनेस्को ने विश्व में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस’ घोषित किया है?
A. 16 नवंबर 
B. 17 नवंबर 
C. 18 नवंबर 
D. 19 नवंबर
Ans A. 16 नवंबर 
 11. भारत के कुल जल के उपयोग का लगभग कितने प्रतिशत जल का उपयोग कृषि क्षेत्र में होता है?
A. 60%
B. 70%
C. 80%
D. 90%
Ans C. 80%

 12. भारत के कुल कितने शहर वैश्विक शहर सूचकांक, 2024 के शीर्ष 1000 शहरों में शामिल हैं? 
A. 50 शहर
B. 75 शहर
C. 91 शहर 
D. 101 शहर
Ans C. 91 शहर 

 13. निम्नलिखित में से कौन बिजनेस में 100 सबसे पावरफुल लोगों की फॉर्च्यून लिस्ट, 2024 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं?
A. नोएल टाटा 
B. आनंद महिंद्रा 
C. गौतम अदाणी 
D. मुकेश अंबानी
Ans D. मुकेश अंबानी


 14. भारत में प्राथमिक वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं में कोयले का योगदान लगभग है: 
A. 30%
B. 40% 
C. 50%
D. 60%
Ans B. 40%

15. एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, कौन सा देश 2023 में चीन और ईरान के बाद दुनिया में तीसरे सबसे अधिक कैदियों को फांसी देने वाले देशों में शामिल है?
A. भारत
B. इराक 
C. पाकिस्तान 
D. सऊदी अरब
Ans D. सऊदी अरब
--------------------------------

🎯 Static GK MCQ --------------------------------


16. निम्नलिखित में से किसे "विश्व की छत" के रूप में जाना जाता है?
A. एवरेस्ट
B. पामीर पर्वत
C. साइबेरियन क्षेत्र
D. हिंदू कुश पर्वत
Ans B. पामीर पर्वत

17. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण ब्यूरो (CPCB) किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?
A. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय 
B. तेल और पेट्रोलियम मंत्रालय
C. सामाजिक कल्याण मंत्रालय
D. पर्यावरण और वन मंत्रालय
Ans D. पर्यावरण और वन मंत्रालय

18. चन्द्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं?
A. सेलेनोलॉजी
B. कॉस्मोलॉजी
C. इरिडोलॉजी 
D. प्लैनेटोलॉजी
Ans A. सेलेनोलॉजी

19. दो भूभागों को मिलाने वाली भूमि की संकरी पट्टी कहलाती है-
A. कैप
B. भू-डमरूमध्य
C. जलडमरूमध्य
D. प्रायद्वीप
Ans B. भू-डमरूमध्य

20. निम्नलिखित में से किस शहर को "शाश्वत शहर" के रूप में जाना जाता है?
A. लंदन
B. रोम
C. एथेंस
D. बर्लिन
Ans B. रोम

Today Gk/Gs Previous Year Mcq Questions And Answer





Q1. डायनेमो किस प्रकार की ऊर्जा को परिवर्तित करता है?
(A) यांत्रिक से विद्युत्  
(B) विद्युत् से यांत्रिक  
(C) विद्युत् से ध्वनि  
(D) ध्वनि से विद्युत्  
Ans: (A) यांत्रिक से विद्युत्  

---

Q2. सोलर सेल का उपयोग किस प्रकार की ऊर्जा को परिवर्तित करने के लिए किया जाता है?
(A) रासायनिक से प्रकाश  
(B) सौर से विद्युत्  
(C) यांत्रिक से विद्युत्  
(D) विद्युत् से ध्वनि  
Ans:(B) सौर से विद्युत्  

---

Q3. ट्यूब लाइट किस प्रकार की ऊर्जा को रूपांतरित करती है?  
(A) यांत्रिक से ध्वनि  
(B) विद्युत् से प्रकाश  
(C) विद्युत् से ऊष्मा  
(D) सौर से विद्युत्  
Ans: (B) विद्युत् से प्रकाश  

---

Q4. विद्युत् मोटर द्वारा कौन सा ऊर्जा रूपांतरण होता है?
(A) यांत्रिक से ध्वनि  
(B) विद्युत् से यांत्रिक  
(C) विद्युत् से प्रकाश  
(D) रासायनिक से विद्युत्  
Ans:(B) विद्युत् से यांत्रिक  

---

Q5. लाउडस्पीकर किस प्रकार की ऊर्जा को परिवर्तित करता है?
(A) विद्युत् से यांत्रिक  
(B) विद्युत् से ध्वनि  
(C) सौर से विद्युत्  
(D) ध्वनि से विद्युत्  
Ans: (B) विद्युत् से ध्वनि  

---

Q6. मोमबत्ती जलने पर कौन सा ऊर्जा रूपांतरण होता है?
(A) रासायनिक से प्रकाश  
(B) विद्युत् से ऊष्मा  
(C) रासायनिक से यांत्रिक  
(D) सौर से विद्युत्  
Ans:(A) रासायनिक से प्रकाश  

---

Q7. माइक्रोफोन का मुख्य कार्य क्या है? 
(A) ध्वनि को विद्युत् में परिवर्तित करना  
(B) विद्युत् को प्रकाश में परिवर्तित करना  
(C) यांत्रिक को ध्वनि में परिवर्तित करना  
(D) ध्वनि को यांत्रिक में परिवर्तित करना  
Ans:(A) ध्वनि को विद्युत् में परिवर्तित करना  

---

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश और ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तित करता है?  
(A) डायनेमो  
(B) सोलर सेल  
(C) बल्ब  
(D) लाउडस्पीकर  
Ans: (C) बल्ब  

---

Q9. सितार किस प्रकार की ऊर्जा को परिवर्तित करता है? 
(A) यांत्रिक से ध्वनि  
(B) ध्वनि से विद्युत्  
(C) विद्युत् से यांत्रिक  
(D) यांत्रिक से प्रकाश  
Ans:(A) यांत्रिक से ध्वनि  

---

Q10. विद्युत् सेल द्वारा कौन सा ऊर्जा रूपांतरण होता है?
(A) रासायनिक से विद्युत्  
(B) रासायनिक से ध्वनि  
(C) यांत्रिक से विद्युत्  
(D) सौर से प्रकाश  
Ans: (A) रासायनिक से विद्युत्  

ये प्रश्न अभ्यास और प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी होंगे।

Aaj ki current हेलो दोस्तों, यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो Current affairs आपके लिए बहुत ही जरूरी है। हमारी वेबसाइट पर रोज की करेंट अफेयर्स आपको मिलेगी लेकिन आप डेली चेक करना भूल न जाए इसीलिए हमने what's app चैनल बनाया हुआ है जो कि बिल्कुल सेफ है आप उसे ज्वाइन कर सकते है बहा पर आपको करेंट अफेयर और GK/GS के MCQ डेली मिलते रहते है जिसमें भाग लेकर आप अपनी तैयारी को परख सकते है 
अभी हमारा व्हाट्स ऐप ज्वाइन करने के लिए 👇🏻


बतौर पाठक आपके सुझाव या प्रतिक्रिया का हमें हमेशा इंतजार रहता है| तारीफ हो या आलोचना, हम हमेशा इसका स्वागत करते हैं।


हमारे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है Reels देखने से अच्छा कुछ काम का देखें अभी हम सभी फॉलोवर्स को फॉलो बैक भी कर रहे है 👇🏻