घोषित हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, 174316 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की
✅ भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 32 लाख उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट (UP Constable Result 2024) का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है.
✅ जो उम्मीदवार अगस्त में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठे थे, वे अब उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकेंगे.
✅ यूपी UP Police Constable Bharti 2024 में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल के लिए रिक्तियों के 2.5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
✅ लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए पास हुए हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सीधे लिंक से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
✅ यूपी पुलिस रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जिसके बाद उनके सामने UP Police Result Score Card 2024 खुल जाएगा।
✅ लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों की श्रेष्ठता और आरक्षण आदि नियमों के अनुसार अब अभ्यर्थी अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और DV/PST की प्रकिया में शामिल होंगे।
DV एवं पीएसटी के लिए पात्रता
✅ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करना अनवार्य है।
✅ इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोक एवं रनिंग का टेस्ट लिया जाएगा।
✅ पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।
✅ इसके अलावा लंबाई के लिए जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए।
✅ इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए।
✅ एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
✅ महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
Social Plugin