Module
- Gk/Gs Theory
- Current affairs mcq
- Gk/Gs Previous year questions Mcq With Theory
Warning ⚠️
प्रमुख वैज्ञानिक खोजे और खोजकर्ता
⊚ इलेक्ट्रॉन की खोज ‣ जे०जे०थॉमसन
⊚ प्रोटॉन की खोज ‣ गोल्डस्टीन
⊚ न्यूट्रॉन की खोज ‣ जेम्स चैडविक
⊚ नाभिक की खोज ‣ रदरफोर्ड
⊚ डायनेमो ‣ माइकेल फैराडे
⊚ परमाणु सिद्धांत ‣ जॉन डाल्टन
⊚ रेडियो सक्रियता ‣ हेनरी बेक्वेरेल
⊚ रेडियम की खोज ‣ मैडम क्यूरी
⊚ डायनामाइट ‣ अल्फ्रेड नोबेल
⊚ pH स्केल ‣ एस०पी०सोरेन्सन
⊚ हाइड्रोजन ‣ हैनरी केवेन्डिश
⊚ नाइट्रोजन ‣ रदरफोर्ड
⊚ ऑक्सीजन ‣ शीले और प्रीस्टले
⊚ अक्रिय गैस,आर्गन ‣ रैमजे और रैले
⊚ थोरियम ‣ बर्जीलियस
⊚ टेलीविजन ‣ जे०एल०बेयर्ड
⊚ बैरोमीटर ‣ टोरिसेली
⊚ रेल इंजन ‣ जॉर्ज स्टीफेंसन
⊚ ग्रामोफोन ‣ एडिसन
⊚ दूरबीन ‣ गैलेलियो
⊚ भाप इंजन ‣ जेम्स वाट
⊚ वैधुत चुम्बकीय प्रेरण ‣ फैराडे
⊚ एक्स किरण ‣ रोन्टेजन
⊚ लघुगणक ‣ जॉन नेपियर
Current Affairs 2024 Mcq [08 December 2024]: प्रमुख वैज्ञानिक खोजे और खोजकर्ता for Competitive Exams
08 December 2024
1. हाल ही में किस देश को पहली बार संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग की अध्यक्षता के लिए चुना गया है?
A. अमेरिका
B. रूस
C. चीन
D. भारत
2. हाल ही में गूगल ने किस शहर में भारत का पहला गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है?
A. चेन्नई में
B. दिसपुर में
C. हैदराबाद में
D. गुवाहाटी में
3. हाल ही में किस देश द्वारा पहले स्वदेशी एंटीबायोटिक 'नैफिथ्रोमाइसिन' को लॉन्च किया गया है?
A. चीन
B.भारत
C. पाकिस्तान
D. नेपाल
4. 11 दिसंबर, 2024 से “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन” का 7वां संस्करण कितने केंद्रों पर शुरू किया जाएगा?
A. 21
B. 51
C. 95
D. 100
5. हाल ही में किस राज्य ने इंदिराम्मा आवास योजना के तहत अगले पांच वर्षों में 25 लाख घर उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है?
A. केरल
B. कर्नाटक
C. तेलंगाना
D. ओडिशा
6. प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस' मनाया जाता है?
A. 05 दिसंबर
B. 06 दिसंबर
C.07 दिसंबर
D. 08 दिसंबर
7. हाल ही में किस पड़ोसी देश ने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड समझौते पर साइन किया है?
A. भूटान
B. नेपाल
C. म्यांमार
D. मालदीव
8. हाल ही में कहां '100 दिवसीय टीबी गहन अभियान’ शुरू हुआ है?
A. उत्तराखंड
B. हरियाणा
C. मध्य प्रदेश
D. पंजाब
9. भारत और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा, चौथी मेकांग-गंगा धम्म यात्रा कहां से शुरू की गई है?
A. नई दिल्ली
B. भोपाल
C. सारनाथ
D. लुंबनी
10. प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस' मनाया जाता है?
A. 04 दिसंबर
B. 05 दिसंबर
C. 06 दिसंबर
D. 07 दिसंबर
11. पीएम-डिवाइन किस क्षेत्र में त्वरित और समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है?
A. उत्तर भारत
B. दक्षिण भारत
C. पूर्वोत्तर भारत
D. इनमें से कोई नहीं
12. पहली बार अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या कितना प्रतिशत हो गई है?
A. 15%
B. 29.4%
C. 39%
D. 49%
13. हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष शम्मी सिल्वा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए अध्यक्ष बने है?
A. भारत
B. अफगानिस्तान
C. ब्रिटेन
D. श्रीलंका
14. निम्नलिखित में से कौन सा देश वर्ष 2025 में नेत्रहीन महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा?
A. भारत
B. न्यूजीलैंड
C. उज़्बेकिस्तान
D. ऑस्ट्रेलिया
15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामुदायिक स्थानों पर गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
A. असम
B. मेघालय
C. उत्तर प्रदेश
D. हरियाणा
16. ______उत्तरी अमरीका के पश्चिमी भाग से सामान्यत: उत्तर-दक्षिण दिशा में फैली हुई पर्वतमाला का नाम है।
A. यूराल पर्वत
B. रॉकी पर्वत
C. ऐण्डीज पर्वत
D. ऐल्प्स पर्वत
17. निम्नलिखित में से कौन-सा देश दुनिया का चौथा सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है?
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. अफगानिस्तान
D. इंडोनेशिया
18. निम्नलिखित में से किस नदी को वैकल्पिक रूप से आइसिस नदी के रूप में जाना जाता है?
A. टेम्स नदी
B. नील नदी
C. अमेजन नदी
D. गंगा नदी
19. पृथ्वी शिखर सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
A. यूनेस्को
B. यूएनसीईडी
C. डब्ल्यूएचओ
D. यूनिसेफ
20. निम्नलिखित में से किस यंत्र का प्रयोग रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए किया जाता है?
A. बैटरी
B. मोटर
C. जनरेटर
D. इनमें से कोई नहीं
Answer key:
1.D 6.C 11.C 16.B
2.C 7.B 12.B 17.D
3.B 8.B 13.D 18.A
4.B 9.A 14.A 19.B
5.C 10.A 15. A 20.A
Gk/Gs General Knowledge general Science Previous Year Mcq Questions And Answer
प्रमुख वैज्ञानिक खोजे और खोजकर्ता MCQ
1. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?SSC CGL (2018)
A) जे.जे.थॉमसन
B) रदरफोर्ड
C) जेम्स चैडविक
D) जॉन डाल्टन
उत्तर: A) जे.जे.थॉमसन
2. प्रोटॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?RRB NTPC (2020)
A) गोल्डस्टीन
B) रदरफोर्ड
C) मैडम क्यूरी
D) हेनरी बेक्वेरेल
उत्तर: A) गोल्डस्टीन
3. न्यूट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है? UPPCS (2019)
A) जेम्स चैडविक
B) जे.जे.थॉमसन
C) रदरफोर्ड
D) अल्फ्रेड नोबेल
उत्तर: A) जेम्स चैडविक
4. नाभिक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?NDA (2021)
A) रदरफोर्ड
B) गोल्डस्टीन
C) जॉन डाल्टन
D) जेम्स चैडविक
उत्तर: A) रदरफोर्ड
5. डायनेमो के आविष्कारक कौन हैं? SSC CHSL (2017)
A) माइकेल फैराडे
B) जेम्स वाट
C) गैलेलियो
D) एडिसन
उत्तर: A) माइकेल फैराडे
6. परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?UGC NET (2020)
A) जॉन डाल्टन
B) जे.जे.थॉमसन
C) रदरफोर्ड
D) बर्जीलियस
उत्तर: A) जॉन डाल्टन
7. रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थी?UPSC CSE (2019)
A) हेनरी बेक्वेरेल
B) मैडम क्यूरी
C) जेम्स चैडविक
D) टोरिसेली
उत्तर: A) हेनरी बेक्वेरेल
8. रेडियम की खोज का श्रेय किसे जाता है?SSC CGL (2019)
A) मैडम क्यूरी
B) हेनरी बेक्वेरेल
C) गोल्डस्टीन
D) बर्जीलियस
उत्तर: A) मैडम क्यूरी
9. डायनामाइट के आविष्कारक कौन हैं?RRB Group D (2018)
A) अल्फ्रेड नोबेल
B) फैराडे
C) एडिसन
D) जॉन नेपियर
उत्तर: A) अल्फ्रेड नोबेल
10. pH स्केल का आविष्कारक कौन है?NEET (2021)
A) एस.पी.सोरेन्सन
B) बर्जीलियस
C) रैमजे
D) गैलेलियो
उत्तर: A) एस.पी.सोरेन्सन
11. हाइड्रोजन गैस की खोज किसने की थी?SSC MTS (2018)
A) हैनरी केवेन्डिश
B) रदरफोर्ड
C) फैराडे
D) शीले
उत्तर: A) हैनरी केवेन्डिश
12. नाइट्रोजन गैस की खोज किसने की थी?SSC JE (2020)
A) रदरफोर्ड
B) जे.जे.थॉमसन
C) शीले
D) गोल्डस्टीन
उत्तर: A) रदरफोर्ड
13. ऑक्सीजन गैस की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है? CDS (2017)
A) शीले और प्रीस्टले
B) रैमजे और रैले
C) रदरफोर्ड
D) गैलेलियो
उत्तर: A) शीले और प्रीस्टले
14. लघुगणक (Logarithm) का आविष्कारक कौन है?NDA (2022)
A) जॉन नेपियर
B) बर्जीलियस
C) टोरिसेली
D) एडिसन
उत्तर:A) जॉन नेपियर
15. एक्स किरण की खोज किसने की?AIIMS (2020)
A) रोन्टेजन
B) मैडम क्यूरी
C) हेनरी बेक्वेरेल
D) जेम्स चैडविक
उत्तर: A) रोन्टेजन
Aaj ki current हेलो दोस्तों, यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो Current affairs आपके लिए बहुत ही जरूरी है। हमारी वेबसाइट पर रोज की करेंट अफेयर्स आपको मिलेगी लेकिन आप डेली चेक करना भूल न जाए इसीलिए हमने what's app चैनल बनाया हुआ है जो कि बिल्कुल सेफ है आप उसे ज्वाइन कर सकते है बहा पर आपको करेंट अफेयर और GK/GS के MCQ डेली मिलते रहते है जिसमें भाग लेकर आप अपनी तैयारी को परख सकते है
अभी हमारा व्हाट्स ऐप ज्वाइन करने के लिए 👇🏻
बतौर पाठक आपके सुझाव या प्रतिक्रिया का हमें हमेशा इंतजार रहता है| तारीफ हो या आलोचना, हम हमेशा इसका स्वागत करते हैं।
हमारे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है Reels देखने से अच्छा कुछ काम का देखें अभी हम सभी फॉलोवर्स को फॉलो बैक भी कर रहे है 👇🏻
Social Plugin