Module
- Gk/Gs Theory
- Current affairs mcq
- Gk/Gs Previous year questions Mcq With Theory
✅केंद्र- राज्य संबंध से संबंधित अनुच्छेद
17 December 2024
1. हाल ही में कहां ICMR द्वारा भारत का “पहला डायबिटीज बायोबैंक” स्थापित किया गया है?
A. भोपाल में
B. पुणे में
C. चेन्नई में
D. कोच्चि में
2. केंद्र सरकार द्वारा किफायती खाने-पीने की सुविधा के लिए किस एयरपोर्ट से 'उड़ान यात्री कैफे' योजना लॉन्च किया जाएगा?
A. कोलकाता एयरपोर्ट
B. चेन्नई एयरपोर्ट
C. दिल्ली एयरपोर्ट
D. सूरत एयरपोर्ट
3. निम्नलिखित में से किस देश ने 'डेजर्ट नाइट' अभ्यास में भाग लिया है?
A. भारत
B. फ्रांस
C. संयुक्त अरब अमीरात
D.उपर्युक्त सभी
4. हाल ही में ब्रिटेन ट्रांस-पैसिफिक व्यापार समझौते का _____ सदस्य बन गया है।
A. 10वां
B. 11वां
C. 12वां
D. 13वां
5. हाल ही में किसने गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से जुड़े जलमार्गों पर माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत की है?
A.पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
B. जल शक्ति मंत्रालय
C. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
D. इनमें से सभी
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक, चिन्ह, शुभंकर, गान, जर्सी और मशाल का अनावरण किया हैं?
A. मिजोरम
B. उत्तराखंड
C. बिहार
D. महाराष्ट्र
7. हाल ही में कहां 29वाँ ‘अंतर्राष्ट्रीय केरल फ़िल्म महोत्सव’ शुरू हुआ है?
A. त्रिशूर
B. कोझिकोड
C. तिरुवनंतपुरम
D. कोल्लम
8. हाल ही में ‘मिखाइल कावेलाश्विली’ किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए हैं?
A. फ्रांस
B. जॉर्जिया
C. दक्षिण कोरिया
D. श्रीलंका
9. हाल ही में ______ के ऐतिहासिक किले पर आयोजित ‘100वां तानसेन संगीत समारोह’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है।
A. दिल्ली
B. आगरा
C. ग्वालियर
D. झांसी
10. हाल ही में कहां ‘तीसरे विरासत साड़ी महोत्सव’ की शुरूआत हुई है?
A. नई दिल्ली
B. गुजरात
C. बनारस
D. कोलकाता
11. निम्नलिखित में से किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस' मनाया जाता है?
A. 16 दिसंबर
B. 17 दिसंबर
C.18 दिसंबर
D. 19 दिसंबर
12. हाल ही में किस देश की पहली ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का अनावरण किया गया है?
A. भारत
B. चीन
C. अमेरिका
D. सिंगापुर
13. हाल ही में किसने सिंगरौली में मुफ्त स्वास्थ्य उपचार के लिए 'चरक' की शुरुआत की है?
A. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
B. नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड
C. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
D. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
14. हाल ही में ______ 'डार्क ईगल' नामक लॉन्ग-रेंज हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है।
A. अमेरिकी सेना ने
B. भारतीय सेना ने
C. चीनी सेना ने
D. फ्रांसीसी सेना ने
15. दिसंबर 2024 में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन उच्च न्यायालयों के लिए ___ अतिरिक्त न्यायधीशों को नियुक्त करने की सिफारिश की है।
A. तीन
B. सात
C. नौ
D. दस
16. मस्तिष्क के कौन-से हिस्से को "लघु मस्तिष्क" के नाम से भी जाना जाता है?
A. सेरिब्रम
B. सेरिबैलम
C. थैलेमस
D. हाइपोथैलेमस
17. निम्न में से कौन-सा जीव अल्कोहल किण्वन करता है?
A. क्लोरेल्ला
B. खमीर
C. एगेरिकस
D. पुक्किनिया
18. निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है?
A. ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलुज
B. गंगा, सतलुज और यमुना
C. ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलुज
D. चिनाब, रावी और सतलुज
19. निम्नलिखित में से कौन-सी खादर मिट्टी की विशेषता नहीं है?*
A. यह नदियों के बाढ़ के मैदान में मिलती है
B. इनमें जल-धारण की क्षमता अधिक होती है
C. इस मिट्टी में उर्वरा शक्ति काफी कम होती है
D. इस मिट्टी में चूना, पोटाश, मैग्नीशियम तथा जीवांशों की मात्रा अधिक होती है
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को सूची में शामिल नहीं है?
A. माच
B. रामलीला
C. कालबेलिया
D. योग
Answer key:
1.C 6.B 11.C 16.B
2.A 7.C 12.A 17.B
3.D 8.B 13.B 18.A
4.C 9.C 14.A 19.C
5.A 10.A 15.B 20.A
यहाँ केंद्र-राज्य संबंधों से संबंधित पिछले वर्षों के पूछे गए और संभावित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं:
Gk/Gs General Knowledge general Science Previous Year Mcq Questions And Answer
1. संसद को पूरे देश के लिए कानून बनाने का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत दिया गया है?
(a) 245
(b) 246
(c) 248
(d) 254
2. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) 246
(b) 247
(c) 245
(d) 252
3. अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई हैं?
(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) राष्ट्रपति
4. केंद्र सरकार को राज्य सूची में कानून बनाने का अधिकार किन परिस्थितियों में दिया गया है?
(a) दो या अधिक राज्यों की सहमति से
(b) राष्ट्रपति की अनुमति से
(c) संसद के विशेष सत्र में
(d) राज्यपाल के अनुरोध पर
5. अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सूची में कानून बनाने का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है?
(a) 253
(b) 254
(c) 245
(d) 263
6. केंद्र-राज्य संबंध संविधान के किस भाग में वर्णित हैं?
(a) भाग 10
(b) भाग 11
(c) भाग 12
(d) भाग 13
7. अंतर्राजीय परिषद का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
(a) 245
(b) 263
(c) 254
(d) 252
8. यदि संसद का कानून और राज्य विधानमंडल का कानून आपस में मेल नहीं खाते, तो कौन-सा कानून मान्य होगा?
(a) राज्य विधानमंडल का कानून
(b) संसद का कानून
(c) दोनों अमान्य होंगे
(d) राज्यपाल निर्णय करेगा
9. संसद को अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार किस अनुच्छेद में है?
(a) 245
(b) 248
(c) 263
(d) 252
10. राज्य सूची में संसद को कानून बनाने की अनुमति किस स्थिति में दी जाती है?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
(b) राष्ट्रपति की अनुमति से
(c) दो या अधिक राज्यों की सहमति से
(d) राज्यपाल के अनुरोध पर
11. अतिरिक्त न्यायालय स्थापित करने का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(a) 247
(b) 248
(c) 254
(d) 263
12. केंद्र-राज्य संबंधों के तहत विधायी शक्तियाँ किस सूची में विभाजित की गई हैं?
(a) संघ, राज्य और अवशिष्ट सूची
(b) संघ, राज्य और समवर्ती सूची
(c) समवर्ती, अवशिष्ट और राज्य सूची
(d) राज्य, संघ और अंतर्राष्ट्रीय सूची
13. संविधान के अनुसार, केंद्र और राज्यों के बीच विवाद सुलझाने के लिए कौन-सा प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 254
(b) अनुच्छेद 263
(c) अनुच्छेद 247
(d) अनुच्छेद 245
14. निम्न में से कौन-सा अवशिष्ट सूची का उदाहरण है?
(a) पुलिस
(b) कृषि
(c) साइबर क्राइम
(d) शिक्षा
15. अंतर्राजीय परिषद की बैठक कितनी बार आयोजित की जाती है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) आवश्यकता अनुसार
यहाँ सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ दिए जा रहे हैं:
1. (a)245
2. (a)246
3. (b) केंद्र सरकार
4. (a) दो या अधिक राज्यों की सहमति से
5. (a) 253
6. (b) भाग 11
7. (b) 263
8. (b) संसद का कानून
9. (b) 248
10. (c) दो या अधिक राज्यों की सहमति से
11. (a) 247
12. (b) संघ, राज्य और समवर्ती सूची
13. (b) अनुच्छेद 263
14. (c) साइबर क्राइम
15. (c) तीन बार
यह सवाल पिछले वर्षों के पेपर और महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित हैं।
Aaj ki current हेलो दोस्तों, यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो Current affairs आपके लिए बहुत ही जरूरी है। हमारी वेबसाइट पर रोज की करेंट अफेयर्स आपको मिलेगी लेकिन आप डेली चेक करना भूल न जाए इसीलिए हमने what's app चैनल बनाया हुआ है जो कि बिल्कुल सेफ है आप उसे ज्वाइन कर सकते है बहा पर आपको करेंट अफेयर और GK/GS के MCQ डेली मिलते रहते है जिसमें भाग लेकर आप अपनी तैयारी को परख सकते है
अभी हमारा व्हाट्स ऐप ज्वाइन करने के लिए 👇🏻
यहां क्लिक करें
बतौर पाठक आपके सुझाव या प्रतिक्रिया का हमें हमेशा इंतजार रहता है| तारीफ हो या आलोचना, हम हमेशा इसका स्वागत करते हैं।
हमारे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है Reels देखने से अच्छा कुछ काम का देखें अभी हम सभी फॉलोवर्स को फॉलो बैक भी कर रहे है 👇🏻
Social Plugin