Current Affairs In hindi For Competitive exams
1. प्रतिवर्ष लगभग 48 टन सोने का उत्पादन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी ग्रासबर्ग खदान किस देश में स्थित है?
Answer: D. इंडोनेशिया
Explanation: Explanation
2. एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, कौन-सा बैंक शीर्ष पर है?
Answer: C.यस बैंक
Explanation: Explanation
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वच्छता के बारे में राज्य की जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए रील प्रतियोगिता शुरू की है?
Answer: B.मध्य प्रदेश
Explanation:Explanation
4. हाल ही में कितने वर्षों के बाद, केप गिद्ध को दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत में देखा गया है?
Answer: D.30 वर्ष
Explanation: Explanation
5. फरवरी 2025 में, भारत का जीएसटी संग्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है?
Answer: D.9.1%
Explanation: Explanation
6. हाल ही में किस तारीख को 'शून्य भेदभाव दिवस' मनाया गया है?
Answer: C. 01 मार्च
Explanation: Explanation
7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने किस देश को लगभग 33 करोड 40 लाख अमरीकी डॉलर ऋण देने की घोषणा की है?
Answer: B.श्रीलंका
Explanation: Explanation
8. हाल ही में 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू की _______ पुण्यतिथि मनाई गयी है।
Answer: C.76वीं
Explanation: Explanation
9. निम्नलिखित में से किसके द्वारा कोलकाता में आगामी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के 175वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया जायेगा?
Answer: D. कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी
Explanation: Explanation
10. हाल ही में भारतीय नौसेना और किसने अपनी पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
Answer: A.DRDO
Explanation: Explanation
11. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व वन्यजीव दिवस' मनाया जाता है?
Answer: C.03 मार्च
Explanation: Explanation
12. हाल ही में कहां 9वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का उद्धाटन किया गया है?
Answer: B.ओड़िशा में
Explanation: Explanation
13. हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने कहाँ युद्ध स्मारक पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है?
Answer: B.फ्रांस
Explanation: Explanation
14. हाल ही में बिहार की अर्थव्यवस्था 2023- 24 में बढ़कर कितने लाख करोड़ रुपये हो गयी है?
Answer: B.8.54 लाख करोड़ रुपये
Explanation: Explanation
15. हाल ही में किस राज्य में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने अपना पहला सहायक उत्पादन केंद्र स्थापित करेगा?
Answer: D.त्रिपुरा
Explanation: Explanation
16. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में गारो पहाड़ियाँ स्थित है?
Answer: B.मेघालय
Explanation: Explanation
17. साबुन के पानी में डालने पर लिटमस पेपर ______ रंग में बदल जाता है।
Answer: A. नीला
Explanation: Explanation
18. सांझी शिल्प/कला उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध है?
Answer: D.मिर्ज़ापुर
Explanation: Explanation
19. 'मोहिनीअट्टम’ एक पारंपरिक नृत्य है, जो भारत के किस राज्य में उत्पन्न हुआ है?
Answer: C.केरल
Explanation: Explanation
20. अंटार्कटिका में भारत के दूसरे स्थायी अनुसंधान केंद्र का क्या नाम है?
Answer: B.मैत्री
Explanation: Explanation